मिलिए 60 साल से नहीं नहाने वाले अमो हाजी से, पानी से बीमार होने का डर
80 साल के अमो हाजी ने 60 साल से अपने शरीर पर पानी की एक बूंद नहीं डाली है।

X
haribhoomi.comCreated On: 16 Jan 2014 12:00 AM GMT
तेहरान. आप बगैर नहाए कितने दिन रह सकते हैं, शायद एक दिन, दो दिन या ज्यादा से ज्यादा चार दिन। लेकिन इसी दुनिया में एक ऐसा सख्स भी है जो पिछले 60 साल से नहीं नहाया है। जी हां यह ऐसा शख्स है जिसे प्यार की तलाश तो है लेकिन वह किसी का दिल जीतने में नाकाम है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह एक अजीबोगरीब लाइफस्टाइल के साथ अपनी जिंदगी को जी रहा है।
80 साल के अमो हाजी ने 60 साल से अपने शरीर पर पानी की एक बूंद नहीं डाली है। हाजी ने पानी से दूरी किसी रिकॉर्ड की चाहत में नहीं बनाई बल्कि हाजी को लगता है कि अगर उसने खुद को साफ किया तो वह बीमार हो जाएगा। इसे दुनिया का सबसे गंदा इंसान यूं ही नहीं कहा जा रहा है। हाजी के बारे में अभी और भी कई बातें सुननी बाकी हैं। हाजी कहता है कि उसने ऐसा जीवन जवानी के दिनों में मिले उतार-चढ़ाव के बाद अपनाया। जवानी के दौर के बाद आश्चर्यजनक रूप से, हाजी ने खुद को अलग-थलग कर लिया।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए सिगार में जानवरों का मल भरकर पीता है हाजी-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story