PICS: एक दशक में बिना खिड़की उड़ेगा हवाई जहाज, देखिए कैसा दिखेगा नजारा

PICS: एक दशक में बिना खिड़की उड़ेगा हवाई जहाज, देखिए कैसा दिखेगा नजारा
X
यूके डेवलेपर बना रहा है बिना खिड़की वाले ऐयरक्राफ्ट।

इंगलैंड. कुछ लोगो से भविष्य प्रभावित होगा प्लेन में उड़ने से लोगों के दिल से डर खत्म होगा। यूके डेवलेपर बिना खिड़की का जहाज बनाने पर काम कर रहा है। जिससे की लोग बाहरी नजारा देख सकेंगे। यह ऐयरक्राफ्ट नेट चलाने और मेल चेक करने के अलावा बाहरी दुनिया भी देखने का बेहतरीन ऑप्शन होगा। इसे पूरी तरह से तैयार करने में लगभग एक दशक से ज्यादा समय लग सकता है।

एक दृष्टि में व्यापारिक ऐयरक्राफ्ट की आने वाली पीढ़ी के लिए हवाईजहाज की खिड़की को स्क्रीन से बदल दिया जाएगा जिससे की लोग बाहर का नजारा देख सके। यात्री अपने अनुसार और प्राथमिकता के आधार पर स्क्रीन को टेप कर सकते है या सिर्फ इंटरनेट चला सकते है।

पहले चरण के विचार में खिड़की रहित प्लेन, मोबाइल और टीवी की तकनीक पर आधारित है। पिछला हिस्सा (पूंछ) सेंटर फोर प्रोसेस इनोवेशन (सीपीआई) जोकि एक संगठन है जो उत्तर-पूर्व इंगलैंड में फैला है और कंपनियों के साथ मिलकर नए उत्पाद विकसित करते है। यह कल्पना किजिए हवाईजहाज के ढॉंचे अंदर कितना बड़ा, हाई-डेफिनेशन, अल्ट्रा थिन और लाइटवेट डिसप्ले लगा होगा, कैमरों से बाहर के प्रदर्शित छवियों विमान के बाहरी पर मुहिम शुरू की।

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, अन्य बातें जो महत्वपूर्ण है-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • ...
  • 7
  • 8

  • Next Story