जल्द लॉन्च होंगे बड़े डिस्प्ले और 12GB रैम वाले सैमसंग के नए टैबलेट, देखें पूरी जानकारी
जल्द लॉन्च होंगे बड़े डिस्प्ले और 12GB रैम वाले सैमसंग के नए टैबलेट, देखें पूरी जानकारी
सैमसंग जल्द ही अपने नए गैलेक्सी टैब S10 FE और S10 FE+ को लॉन्च करने की तैयारी में है
लीक हुई जानकारी के अनुसार ये टैबलेट्स बड़े डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर, 12GB रैम और हाई-क्वालिटी कैमरे के साथ बाजार में धमाल मचाने वाले हैं
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक गैलेक्सी टैब S10 FE+ में 13.1 इंच का डिस्प्ले और 12.4 इंच का डिस्प्ले है
लीक्स के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी टैब S10 FE और S10 FE+ में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगी alaxy Tablet S10 FE
हालांकि सैमसंग ने अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया है लेकिन इसमें Exynos 1380 या Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है
बैटरी की बात करें तो इसमें 10,000mAh तक की बैटरी हो सकती है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी
बात करें इसके कैमरा की तो S10 FE+ में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जिसमें 12MP + 5MP सेंसर हो सकता है और S10 FE में 12MP का मेन कैमरा हो सकता है
रिपोर्ट्स के मुताबिक गैलेक्सी टैब S10 FE सीरीज को 31 जुलाई 2025 से पहले लॉन्च किया जा सकता है
कीमत की बात करें तो गैलेक्सी टैब S10 FE की शुरुआती कीमत 50,000 रुपए के आस पास हो सकती है, जबकि S10 FE+ की 60,000 रुपए हो सकती है
जल्द लॉन्च होंगे बड़े डिस्प्ले और 12GB रैम वाले सैमसंग के नए टैबलेट, देखें पूरी जानकारी
जल्द लॉन्च होंगे बड़े डिस्प्ले और 12GB रैम वाले सैमसंग के नए टैबलेट, देखें पूरी जानकारी










