11 Aug 2024
दिल्ली में बारिश के मौसम में हर कोई पकौड़े, चाट, समोसे खाना पसंद करता है।
यदि आप भी बारिश के मौसम में चाट का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो दिल्ली के इन चाट वालों के पास जा सकते हैं।
बिट्टू टिक्की वाला- लो जी सबसे टेस्टी और बेहतरीन चाट वाले का नाम आ गया। इनका चाट खाकर आपको मजा ही आ जाएगा।
नटराज दही भल्ले वाला- दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित चाट वाले आपको दही भल्ले के अलावा कई तरह के चाट भी परोसते हैं, जिनका स्वाद आपको बार-बार अपनी ओर खींचता है।
श्री बालाजी चाट भंडार- दिल्ली के चांदनी चौक के पास शीश गंज साहिब गुरुद्वारे के बेहद पास स्थित 150 साल पुरानी चाट की दुकान है। यहां पर कई तरह के चाट मिलते हैं।
वैष्णो चाट भंडार- दिल्ली के कमला नगर में स्थित यह चाट भंडार आपको अपनी ओर खींचता है। यहां लोग लंबी लाइन लगाकर चाट खाते हैं।