आतिशी के साड़ी लुक के पीछे छिपे कई राज, जानें दिल्ली की सीएम साहिबा की ड्रेसिंग सेंस...
आतिशी के साड़ी लुक के पीछे छिपे कई राज, जानें दिल्ली की सीएम साहिबा की ड्रेसिंग सेंस...
आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला सीएम के रूप में शपथ ले चुकी हैं। उनके आने से कहा जा रहा है कि दिल्ली को फिर से मजबूत महिला सीएम मिल चुकी है।
अतिशी की पर्सनालिटी भी काफी सिंपल है। वे नीली रंग की चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी पहनकर सीएम पद की शपथ लेने पहुंची थी।
आतिशी का साड़ी लुक बेहद क्लासी होता है। उनका ड्रेसिंग सेंस पॉवरफुल इंदिरा गांधी से मेल खाता है।
स्लिम फिगर और बॉय कट हेयर में वह कॉटन और सिल्क फैब्रिक साड़ी को ज्यादा वियर करती हैं।
साड़ी और सूट तड़क-भड़क कलर के नहीं होते हैं। वो हमेशा लाइट कलर को वियर करती हैं।
सबसे ज्यादा उन्हें फ्लोरल प्रिंट वाली ब्लू, ग्रीन और रेड कलर की साड़ी में देखा जाता है।
अतिशी का डिजाइनर ब्लाउज काफी डिसेंट लगता है। उनके अधिकतर ब्लाउज में शॉर्ट कॉलर और कोहनी तक की स्लीव्स होती है।
वह अपनी साड़ी पर कंट्रास्ट ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं। इसके अलावा वह साड़ी या सूट पर लॉन्ग कोट को भी वियर करना पसंद करती हैं।
आतिशी के साड़ी लुक के पीछे छिपे कई राज, जानें दिल्ली की सीएम साहिबा की ड्रेसिंग सेंस...
आतिशी के साड़ी लुक के पीछे छिपे कई राज, जानें दिल्ली की सीएम साहिबा की ड्रेसिंग सेंस...









