शिल्पा शेट्टी की इन ट्रेंडी Saree में आप भी लगेंगी 'पटाखा'
शिल्पा शेट्टी की इन ट्रेंडी Saree में आप भी लगेंगी 'पटाखा'
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनके लुक्स के लोग दीवाने हैं।
फिटनेस फ्रीक शिल्पा के ट्रेडिशनल आउटफिट्स बेहद खूबसूरत हैं। उनक साड़ी के कलेक्शन भी लाजवाब हैं। इन्हें आप भी अपने वॉर्डरोब में कॉपी कर सकती हैं।
इस तरह की फ्रिल फ्री साड़ी आप कॉकटेल पार्टी या कॉलेज पार्टीज में जरूर ट्राय करें। ये यूनिक है औऱ दिखने में काफी फैशनेबल लगती हैं।
सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी ट्रेंड में हैं। इन्हें आप घर के किसी भी फंक्शन में ट्राय करें। इसके साथ कट स्लीव्स के डिजाइनर ब्लाउज अच्छे दिखते हैं।
हल्दी फंक्शन में इस तरह की मिरर वर्क वाली साड़ियां बेहतरीन लगती हैं। प्लेन साड़ी के साथ मिरर वाला हैवी ब्लाउज पेयर करें।
शिल्पा शेट्टी की ये गोल्डन साड़ी शादी फंक्शन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इसके साथा चोकर या हैवी ज्वेलेरी आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।
इस तरह की साड़ियां कुछ हटके लुक देती हैं। इसकी स्ट्रिप्ड-लाइन्स वाली डिजाइन आपकी हाइट को भी ज्यादा दिखाती है।
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के साड़ी कलेक्शन बेहद रॉयल हैं। इन्हें आप भी कॉपी कर किसी भी पार्टी या गेट-टुगेदर में पहन सकती हैं।
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के साड़ी कलेक्शन बेहद रॉयल हैं। इन्हें आप भी कॉपी कर किसी भी पार्टी या गेट-टुगेदर में पहन सकती हैं।








