राखी पर खूब जंचेंगे दीया मिर्जा के सलवार-सूट
राखी पर खूब जंचेंगे दीया मिर्जा के सलवार-सूट
दीया मिर्जा बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री हैं। उनके इंडियन लुक कमाल के हैं। साड़ी से लेकर सलवार-सूट में वह खूबसूरत लगती हैं।
रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इस बार राखी पर लड़कियां दीया मिर्जा के ये खूबसूरत सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
न्यूली मैरिड महिलाएं इस तरह का लॉन्ग लेंथ वाला ए-लाइन अनारकली सूट ट्राय कर सकती हैं। इस तरह के सूट्स ट्रेंड में हैं।
राखी पर डे आउटिंग कर रहे हैं तो सफेद रंग का ये सूट आप पर बहुत जंचेगा। ये रंग दिन के उजाले में औप बेहतर खिलकर दिखता है।
आजकल लूज कुर्ता-पयजामा सूट्स भी ट्रेंड में हैं। इसमें दिन भर में आप आराम महसूस करेंगी।
सलवार-सूट से कुछ हटकर ट्राय करना चाहती हैं तो ये फल लेंथ फ्रॉक कुर्ता और श्रग पहन सकती हैं। ये दिखने में इंडियन और वेस्टर्न दोनों लुक देगा।
रक्षाबंधन के लिए लड़कियां पहले से ही आफटफिट डिसाइड कर लेती हैं। ऐसे में आप एक्ट्रेस दीया मिर्जा के सूट कलेक्शन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
रक्षाबंधन के लिए लड़कियां पहले से ही आफटफिट डिसाइड कर लेती हैं। ऐसे में आप एक्ट्रेस दीया मिर्जा के सूट कलेक्शन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।







