गरबा नाइट में खूब जचेंगे Katrina Kaif के साड़ी लुक
- गरबा नाइट में खूब जचेंगे Katrina Kaif के साड़ी लुक
- कैटरीना कैफ बॉलीवुड की सफल अभिनत्री हैं। उनका स्टाइल सेंस हर किसी को भाता है। उनका इंडियन लुक सबसे हटके है।
- नवरात्रि के त्योहार में गरबा नाइट का बड़ा क्रेज रहता है। ऐसे में महिलाएं कैटरीना कैफ के साड़ी लुक को जरूर कॉपी कर सकती हैं।
- गरबा-डांडिया नाइट में सिर्फ लंहगा-चोली पहनने के अलावा आप साड़ी भी स्टाइल कर सकते हैं। मल्टी कल्र्ड की हैवी साड़ी इसके लिए परफेक्ट है।
- लाल रंग माता रानी के लिए समर्पित होता है। गरबा नाइट में आप नवरात्रि को सेलिब्रेट करने के लिए कैटरीना का ये लाल साड़ी लुक कॉपी कर सकती हैं।
- इंग्लिश कलर्स काफी रॉयल लुक देते हैं। अगर आप फेयर स्किन टोन की हैं तो इस तरह के पेस्टल रंग की साड़ियां आप पर जचेंगी।
- इस तरह की लाल साड़ी के साथ हैवी ईयररिंग्स मैच करें। कुंदन स्टोन की ज्वेलरी इसके साथ परफेक्ट लुक देगी।
- नेट की साड़ियां हमेशा ट्रेंड रहती हैं और फेस्टिव लुक भी देती हैं। इस तरह की हैवी नेट साड़ी को आप हैवी ब्लाउज के साथ स्टाइल करें।
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के इंडियन लुक जबरदस्त हैं। इन्हें आप नवरात्रि में गरबा नाइट के लिए कॉपी कर सकते हैं।
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के इंडियन लुक जबरदस्त हैं। इन्हें आप नवरात्रि में गरबा नाइट के लिए कॉपी कर सकते हैं।