50 की उम्र में कैरी करें करिश्मा कपूर के इंडियन लुक्स
50 की उम्र में कैरी करें करिश्मा कपूर के इंडियन लुक्स
90's की टॉप एक्ट्रेस करिश्मा कपूर करोड़ों दिलों पर राज करती हैं। उनकी खूबसूरतू पर लोग फिदा हैं।
50 की उम्र में भी करिश्मा अपनी फिट बॉडी, स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन सेंस से यंग गर्ल को तगड़ी टक्कर देती हैं। उनके इंडियन लुक्स तो लाजवाब हैं।
महिलाएं भी 50 की उम्र में करिश्मा कपूर की तरह फैशन और ड्रेसिंग सेंस कैरी कर स्टाइलिश लग सकती हैं। इस तरह का हैवी अनारकली सूट बेहतरीन लुक देगा।
इस तरह की गोल्डन-बीज रंग की साड़ी के साथ फुल लेंथ ब्लाउज कैरी करें। साथ में कॉन्ट्रास्ट वाली ज्वेलेरी पेयर करें।
पार्टीवियेर लुक के लिए ऐसी शिमर वाली साड़ियां इस समय ट्रेंड में हैं। इसके साथ कट स्लीव्स ब्लाउज और सिंपल मेकअप लुक रखें।
इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए ऐसा कुर्ती स्टाइल वन पीस डिजाइन करवा सकती हैं। करिश्मा ने इसके साथ हील्स और मैचिंग बैग पेयर किया है। साथ में सिंपल ज्वेलेरी पहनी है।
त्योहार या शादियों में करिश्मा कपूर की ये टिशू सिल्क साड़ी बेहतरीन लगेगी। इस तरह की साड़ियों में सिल्वर, गोल्डन या ब्राइट कलर सबसे अच्छे लगते हैं।
एक्ट्रेस करिश्मा कपूर 50 की उम्र में भी अपने बेहतरीन फैशन और ड्रेसिंग सेंस से कहर ढाती हैं। आप भी इसे कॉपी करें।
एक्ट्रेस करिश्मा कपूर 50 की उम्र में भी अपने बेहतरीन फैशन और ड्रेसिंग सेंस से कहर ढाती हैं। आप भी इसे कॉपी करें।








