सस्ता, सस्ता, सस्ता! हरतालिका तीज पर भोपाल के इन बाजारों से करें खरीदारी
सस्ता, सस्ता, सस्ता! हरतालिका तीज पर भोपाल के इन बाजारों से खरीदें कम दाम में हर चीज
अगर आप भोपाल में रहते हैं और कम बजट में हरतालिका तीज की शॉपिंग करना चाहते हैं, तो इन मशहूर मार्केट में शॉपिंग के लिए जरूर जाएं। यहां कम पैसों में सारी चीजें आसानी से मिल जाएंगी।
चौक बाजार चौक बाजार जिसे सिटी मार्केट भी कहा जाता है। यहां अन्य बाजारों की तुलना बेहद कम दाम में सामान मिल जाएगा। इतना ही नहीं यहां आप शॉपिंग करते समय मोल-भाव भी कर सकती हैं।
बैरागढ़ बैरागढ़ भोपालियों के बीच एक लोकप्रिय बाजार है, जहां कपड़े कम दाम पर मिलते हैं । अगर आप साड़ी, लंहगे या ट्रेडिशनल कपड़े खरीदना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए बेस्ट हैं।
बिट्टन मार्केट बिट्टन मार्केट भोपाल का एक महत्वपूर्ण बाजार है। यहां किफ़ायती कीमतों पर ट्रेडिंग कपड़े, खूबसूरत हैंडलूम, एक्सेसरीज, फुटवेयर और अन्य सामान बड़ी आसानी से मिल जाएंगे।
न्यू मार्केट भोपाल में स्थित न्यू मार्केट शॉपिंग के लिए एक परफेक्ट जगह है। यहां कपड़ों के अलावा ट्रेडिशनल पर्स, रंग-बिरंगी चूड़ियां, ट्रेंडिंग ज्वेलरी जैसी तमाम चीजें अन्य जगहों की अपेक्षा सस्ती मिलती हैं।
सराफा बाजार सराफा बाजार भोपाल का मशहूर और पुराना मार्केट है। यह मार्केट अपनी ज्वेलरी के लिए खासा जाना जाता है। यहां आपको काफी वाजिब दामों पर चांदी और सोने के आभूषण मिल जाएंगे।
Bhopal cheapest market: हरतालिका तीज पर अगर आप सस्ते में खरीदारी करना चाहते हैं तो भोपाल के ये टॉप-5 मार्केट आपके लिए बेस्ट रहेंगे। यहां आपको कम पैसों में सारी चीजें आसानी से मिल जाएंगी।
Bhopal cheapest market: हरतालिका तीज पर अगर आप सस्ते में खरीदारी करना चाहते हैं तो भोपाल के ये टॉप-5 मार्केट आपके लिए बेस्ट रहेंगे। यहां आपको कम पैसों में सारी चीजें आसानी से मिल जाएंगी।







