दिवाली पर अनन्या पांडे के ये आउटफिट पहनकर लगेंगी गॉर्जियस
दिवाली पर अनन्या पांडे के आउटफिट पहनकर लगेंगी गॉर्जियस
दिवाली का त्योहार कुछ ही दिनों में है। लड़िकयां अपने आउटफिट के लिए प्लान कर रही हैं तो अनन्या पांडे के लुक्स जरूर ट्राय करें।
फ्रिल स्टाइल लहंगा और क्रॉप ब्लाउज दिवाली पर खूब जचेंगे। ये आपको 90's वाला लुक देगा।
लहंगा पहन रही हैं तो आजकल पेस्टल कलर के लहंगे काफी डिमांड में हैं। पेस्टल ग्रीन, सी ग्रीन या लाइम ग्रीन रंग त्योहार पर अच्छे लगेंगे।
कुछ हटके पहनना चाहती हैं तो क्रॉप टॉप और स्कर्ट का ये आउटफिट बेहतरीन लुक देगा। वेस्ट कोट और श्रग जैसे कॉम्बिनेशन इसपर अच्छे लगते हैं।
साड़ियां भी जरूर ट्राय करें। मल्टी कलर्ड साड़ियां ट्रेंड में रहती हैं। इसके साथ डिजाइनर ब्लाउज पेयर कर सकती हैं।
मोनोक्रोम रंग के लहंगे भी फैशन में हैं। एक ही रंग के लहंगे-चोली और दुपट्टे वाला लुक बहुत फैशनेबल लगता है।
ये अनन्या का वेस्टर्न लुक के साथ कुछ हटके आउटफिट है। आप भी सीक्विन पैंट के साथ क्रॉप टॉप और लॉन्ग श्रग कैरी कर सकती हैं।
अनन्या पांडे के ये आउटफिट्स आप दिवाली पर ट्राय कर सकती हैं।
अनन्या पांडे के ये आउटफिट्स आप दिवाली पर ट्राय कर सकती हैं।








