टीवीएस जुपिटर फेसलिफ्ट 73,700 रुपए कीमत पर लॉन्च, होंडा एक्टिवा से सीधा मुकाबला
टीवीएस जुपिटर फेसलिफ्ट 73,700 रुपए कीमत पर लॉन्च, होंडा एक्टिवा से सीधा मुकाबला
टीवीएस मोटर्स ने जुपिटर के नए फेसलिफ्ट वर्जन को भारतीय बाजार में पेश किया है
नए टीवीएस जुपिटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹73,700 रखी गई है
कंपनी ने इस स्कूटर को चार वेरिएंट्स और छह नए कलर विकल्प के साथ उपलब्ध है
इसके अलग अलग वेरिएंट के कीमतों की घोषणा नही हुई है लेकिन इसमें फीचर्स और परफॉर्मेंस में अंतर हो सकता है
कंपनी ने इसमें नए LED हेडलैंप, फ्रंट एप्रिन पर इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स और LED लाइट बार जैसे एडवांस्ड अपडेट्स शामिल किए गए हैं
नए टीवीएस जुपिटर में 113.3cc का न्यू जनरेशन सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है
कंपनी के दावे के अनुसार नए जुपिटर के iGO Assist फीचर की मदद से इसे 10% ज्यादा माइलेज मिलती है
इस स्कूटर की टॉप स्पीड 82kmph तक जा सकती है
टीवीएस जुपिटर फेसलिफ्ट 73,700 रुपए कीमत पर लॉन्च, होंडा एक्टिवा से सीधा मुकाबला
टीवीएस जुपिटर फेसलिफ्ट 73,700 रुपए कीमत पर लॉन्च, होंडा एक्टिवा से सीधा मुकाबला









