इस दिन लॉन्च होगी Royal Enfield की दमदार नई Classic 350, देखें फीचर्स
इस दिन लॉन्च होगी Royal Enfield की दमदार नई Classic 350, देखें फीचर्स
Royal Enfield भारत में अपनी नई नई क्लासिक 350 को एक सितंबर को लॉन्च करने वाली है
कंपनी ने हाल ही में इस दमदार बाइक को भारतीय बाजार में पेश किया था लेकिन कीमतों का खुलासा लॉन्च पर ही होगा
जानकारी के अनुसार इस बाइक के इंजन में कोई बदलाव नही किया है लेकिन कॉस्मैटिक बदलाव हुए है
फीचर्स की बात करे इसमें नया एलईडी हैडलैंप जोड़ा है और इसमें नई टेललाइट और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलने वाला है
कंपनी इसमें 18 और 19 इंच के व्हील दिया है साथ में डिस्क ब्रेक, सिंगल और ड्यूल चैनल एबीएस भी शामिल किया है
कंपनी ने इस बाइक में नए कलर भी शामिल किये है जो मद्रास रेड, जोधपुर ब्लू, मेडेलियन ब्रॉन्ज, कमांडो सैंड जैसे कई कलर शामिल है
बात करें इसके इंजन की तो इसमें 349 सीसी का जे सीरीज इंजन के साथ आता है और इसमें 5स्पीड गियरबॉक्स मिलता है
बात करें इसके कीमत की तो इसकी कीमत मौजूदा वेरिएंट से ज्यादा होने वाली है
इस बाइक का सीधा मुकाबला Honda CB 350, जावा और यज्दी जैसी बाइक्स से होने वाला है
इस दिन लॉन्च होगी Royal Enfield की दमदार नई Classic 350, देखें फीचर्स
इस दिन लॉन्च होगी Royal Enfield की दमदार नई Classic 350, देखें फीचर्स










