Rimac Nevera R : पेश हुई दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक हाइपरकार
Rimac Nevera R : पेश हुई दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक हाइपरकार
Rimac ने दुनिया के सामने अपनी फास्टेट कार Nevera R को लॉन्च कर दिया है
कंपनी के दावे के अनुसार ये कार सिर्फ 1.81 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है
इसके साथ ही सिर्फ 8.66 सेकंड में 0 से 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है
वही टॉप स्पीड की बात करें तो ये 412 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है
Rimac Nevera R में लगा हुआ 108kWh बैटरी पैक 2,107hp की पावर जनरेट करता है
Nevera R का डिज़ाइन बेहद आकर्षक है इसमें कम स्टांस और कई एयरो एलिमेंट्स दिए गए हैं, जो इसे एक यूनिक और फ्यूचरिस्टिक लुक देते हैं
Rimac Nevera R को पिछली कारों की तुलना में बेहतर हैंडलिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है
बात करें इसकी कीमत की तो नेवेरा की कीमत लगभग 18.7 करोड़ रुपये हो सकती है
Rimac Nevera R : पेश हुई दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक हाइपरकार
Rimac Nevera R : पेश हुई दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक हाइपरकार









