22 अगस्त को लॉन्च होगा नया TVS Jupiter 110, होंडा एक्टिवा को टक्कर देने की पूरी तैयारी
22 अगस्त को लॉन्च होगा नया TVS Jupiter 110, होंडा एक्टिवा को टक्कर देने की पूरी तैयारी
टीवीएस अपने नए Jupiter 110 को 22 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है
मौजूदा Jupiter 110 के मुकाबले इस नए वर्जन में बेहतर ग्राफिक्स और नई टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा सकता है
टीजर के अनुसार इसमें नई LED DRL दिखाई गई है और स्कूटर के डिजाइन में कुछ अनोखे बदलाव कर सकती है
बात करें फीचर्स की तो इसमें USB चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, LED हेडलाइट्स और नए ग्राफिक्स जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं
हालांकि इंजन में कोई बदलाव नही होने की उम्मीद है इसमें 109.7 सीसी का इंजन हो सकता है
बात करें कीमत की तो इसमें 77,000 रुपये के आस पास हो सकती है
इसका मुकाबला Honda Activa, Hero Pleasure Plus और Hero Zoom जैसे स्कूटर्स से होने वाला है
TVS Jupiter को 110 और 125 सीसी सेगमेंट में बेचा जाता है
22 अगस्त को लॉन्च होगा नया TVS Jupiter 110, होंडा एक्टिवा को टक्कर देने की पूरी तैयारी
22 अगस्त को लॉन्च होगा नया TVS Jupiter 110, होंडा एक्टिवा को टक्कर देने की पूरी तैयारी









