लॉन्च हुई मर्सिडीज की नई GLE 300d कार, देखें फीचर्स और कीमत
लॉन्च हुई मर्सिडीज की नई GLE 300d कार, देखें फीचर्स और कीमत
मर्सिडीज ने हाल ही में भारत को GLE 300d 4Matic AMG को लॉन्च कर दिया है
ये नया मॉडल AMG लाइन वेरिएंट 300d एंट्री-लेवल डीजल वेरिएंट की जगह पर बाजार में एंट्री ली है
कंपनी ने इसमें ट्रेमोलाइट ग्रे में फिनिश किए गए 20-इंच AMG अलॉय व्हील मिलने वाले है
वही इसमें क्रोम ट्रिम स्ट्रिप के साथ AMG फ्रंट एप्रन और ब्लैक में डिफ्यूज़र-लुक इंसर्ट से लैस है
बात करें इसके इंजन की तो इसमें 2.0-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ आती है
इस कार की टॉप स्पीड 230 किमी प्रति घंटे तक जाती है वही ये सिर्फ 6.9 सेकंड में 100 किमी की स्पीड पकड़ सकती है
बात करें इसकी कीमत की तो इसकी शुरुआत 97.85 लाख रुपए से होती है
भारत में इस कार का सीधा मुकाबला BMW X5, ऑडी Q7, लेक्सस RX और वोल्वो XC90 से होने वाला है
लॉन्च हुई मर्सिडीज की नई GLE 300d कार, देखें फीचर्स और कीमत
लॉन्च हुई मर्सिडीज की नई GLE 300d कार, देखें फीचर्स और कीमत









