महिंद्रा XUV700 की कीमतों में भारी कटौती, देखें पूरी डिटेल्स
महिंद्रा XUV700 की कीमतों में भारी कटौती, देखें पूरी डिटेल्स
जुलाई महीनें में AX7 और AX7 L वेरिएंट के कीमतों में कटौती के बाद अब AX5 और AX3 वेरिएंट के दाम में भी भारी कमी की है
कंपनी ने टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमतों में 2.20 लाख तक कीमतों को कम किया है
अगस्त महीने में Mahindra XUV700 के AX5 डीजल AT 7S पर 70,000 सस्ते में खरीद सकते है
वही AX5 पेट्रोल MT 7S, AX5 पेट्रोल MT 7S विद ESP और AX5 डीजल MT 75 वेरिएंट को 50,000 रुपए सस्ते में खरीद सकते है
वही अगर आप AX5 डीजल AT 5S और AX3 डीजल AT 75 को खरीदना चाहते है तो अभी इसको 20,000 कम में घर ला सकते है
कीमतों की भारी कमी के बाद अब महिंद्रा XUV700 की कीमतें 13.99 लाख रुपये से 26.04 लाख रुपए के बीच हो गयी है
कंपनी ने अपने बिक्री के आंकड़ों को और बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया है
XUV700 की जुलाई महीनें में 7,769 यूनिट की बिक्री हुई इसके साथ ही ये यह दूसरे स्थान पर रही है
महिंद्रा XUV700 की कीमतों में भारी कटौती, देखें पूरी डिटेल्स
महिंद्रा XUV700 की कीमतों में भारी कटौती, देखें पूरी डिटेल्स









