Harley Davidson X440 तीन नए कलर में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Harley Davidson X440 तीन नए कलर में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
भारत में Harley Davidson ने Hero Motocorp के साथ साझेदारी में X440 मॉडल को पेश किया है
कंपनी इस बाइक को तीन नए रंगों के विकल्प के साथ लॉन्च किया है जो मस्टर्ड और गोल्डफिश सिल्वर और ऑरेंज कलर है
इसमें मस्टर्ड और गोल्डफिश सिल्वर रंगों को मिड वेरिएंट Vivid में शामिल किया गया है, जबकि S वेरिएंट में बाजा ऑरेंज रंग को जोड़ा गया है
इससे पहले ये Vivid वेरिएंट में Metallic Dark Silver और Metallic Thick Red कलर में मिलती है और S वेरिएंट में केवल Matte Black रंग उपलब्ध था
कंपनी ने इसमें 440 सीसी का एयर-ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है
वही कंपनी ने इसमें फ्यूल टैंक 13.5 लीटर का दिया है और कंपनी के दावे के अनुसार 35 किलोमीटर का माइलेज देती है
कंपनी इस बाइक के बेस वेरिएंट 2.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है
Vivid वेरिएंट की कीमत 2.60 लाख रुपये और S वेरिएंट की कीमत 2.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है
Harley Davidson X440 का सीधा मुकाबला Triumph Speed 400 और KTM 390 बाइक्स से है
Harley Davidson X440 तीन नए कलर में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Harley Davidson X440 तीन नए कलर में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स










