अक्टूबर में लॉन्च हो सकती है EV9 के GT Line, 400 KM से ज्यादा की रेंज के साथ...
अक्टूबर में लॉन्च हो सकती है EV9 के GT Line, 400 KM से ज्यादा की रेंज के साथ...
Kia इस फेस्टिव सीजन में अपनी नई Electric SUV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसको अक्टूबर महीने में Kia EV9 के GT Line वेरिएंट को भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है
Kia EV9 को सबसे पहले जनवरी 2023 में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था।
यह एक फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी है जो अत्याधुनिक तकनीक और शानदार डिजाइन के साथ आती है। EV9 में कंपनी ने ऐसे कई फीचर्स दिए हैं
यह गाड़ी 7 सीटों के साथ आती है और इसमें रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव के विकल्प दिए गए हैं
Kia EV9 को 76.1 kWh और 99.8 kWh की क्षमता वाली बैटरी के साथ पेश किया जाएगा
इसकी रेंज 445 किलोमीटर मिल सकती है और ये बैटरी सिर्फ 24 मिनट में 10 से 80 फीसदी में चार्ज हो सकती है
यह गाड़ी 5.3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है
अक्टूबर में लॉन्च हो सकती है EV9 के GT Line, 400 KM से ज्यादा की रेंज के साथ...
अक्टूबर में लॉन्च हो सकती है EV9 के GT Line, 400 KM से ज्यादा की रेंज के साथ...









