BYD कर रही नई इलेक्ट्रिक MPV M6 लाने की तैयारी, फेस्टिव सीजन में हो सकती है लॉन्च
BYD कर रही नई इलेक्ट्रिक MPV M6 लाने की तैयारी, फेस्टिव सीजन में हो सकती है लॉन्च
BYD भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक MPV M6 को लॉन्च करने की तैयारी में है
BYD ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी नई इलेक्ट्रिक MPV M6 की झलक दिखाई है
इस गाड़ी की हेडलाइट की फोटो के साथ कंपनी ने ‘ट्रांसफॉर्मेशन टू अ न्यू जेनरेशन’ का टैगलाइन दिया है
इसके साथ ही 'कमिंग सून' का इशारा भी दिया गया है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि कंपनी जल्द ही अपनी नई MPV को भारतीय बाजार में उतारने वाली है
मानना है कि BYD M6 MPV कंपनी की प्रीमियम इलेक्ट्रिक MPV होगी, जो मौजूदा E6 MPV की जगह ले सकती है
अनुमान लगाया जा रहा है कि यह गाड़ी फेस्टिव सीजन में लॉन्च की जा सकती है
BYD M6 इलेक्ट्रिक MPV में 71.8 kWh की बैटरी दी जाएगी, जिससे यह गाड़ी फुल चार्ज में लगभग 530 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी
यह गाड़ी 0-100 किलोमीटर की रफ्तार सिर्फ 8.6 सेकेंड में पकड़ लेगी
BYD कर रही नई इलेक्ट्रिक MPV M6 लाने की तैयारी, फेस्टिव सीजन में हो सकती है लॉन्च
BYD कर रही नई इलेक्ट्रिक MPV M6 लाने की तैयारी, फेस्टिव सीजन में हो सकती है लॉन्च









