Audi ने आखिरकार A6 e-tron को लेकर किया बड़ा खुलासा
Audi ने आखिरकार A6 e-tron को लेकर किया बड़ा खुलासा
Audi ने इलेक्ट्रिक कार का विस्तार करने वाली है जिसमे Sportback और Avant दोनों मॉडल में A6 e-tron का खुलासा किया है
कंपनी ने इस कार को ए मॉडल PPE (प्रीमियम प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक) आर्किटेक्चर पर बनाया है जिसको पोर्शे के साथ मिलकर बनाया है
वही ऑडी के अपडेट किए गए नेमिंग सिस्टम के अनुसार विषम संख्या वाले मॉडल ICE होंगे और सम संख्या वाले EV होने वाले है
बात करे Audi A6 e-tron के डिजाइन की तो इसको मॉडर्न डिजाइन दिया है
वही इसमें Q6 e-tron के समान स्प्लिट हेडलैम्प और स्लीक अपर LED DRL देने की उम्मीद है
कंपनी इसके स्टैंडर्ड 19-इंच व्हील्स को 21-इंच में अपग्रेड करने की भी उम्मीद है
बात करे इसके फीचर्स की तो इसमें 11.9-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ आ सकता है
वही इस कार में ऑगमेंटेड रियलिटी के साथ एक हेड-अप डिस्प्ले और वॉयस कमांड के लिए AI-सपोर्टेड ऑडी असिस्टेंट भी आपको मिलने वाला है
Audi ने आखिरकार A6 e-tron को लेकर किया बड़ा खुलासा
Audi ने आखिरकार A6 e-tron को लेकर किया बड़ा खुलासा









