Honda Elevate SUV का Apex Edition हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
Honda Elevate SUV का Apex Edition हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
फेस्टिव सीजन के मौके पर बाजार में Honda Elevate के नए Apex Edition को लॉन्च कर दिया है
होंडा की Elevate को भारतीय बाजार में पहले ही काफी पसंद किया जा रहा था इसी मौके पर कंपनी ने इसके Apex Edition को लॉन्च कर दिया है
नए Apex Edition में स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक देने के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं
कंपनी ने इसके एक्सटीरियर में पियानो ब्लैक फ्रंट अंडर स्पॉइलर: इसमें पियानो ब्लैक फ्रंट अंडर स्पॉइलर के साथ सिल्वर एसेंट दिया गया है
हालांकि कंपनी ने इसके इंजन में कोई बदलाव नही किया है पुराने इंजन के साथ ही ये बाजार में उपलब्ध होंगी
कंपनी ने इंटीरियर में ड्यूल टोन आइवरी और ब्लैक थीम के साथ डोर लाइनिंग पर लैदरेट के साथ बाजार में उतारा है
कंपनी ने इस नए Apex Edition को होंडा ने दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है जो V और VX CVT है
कीमत की बात करें तो V वेरिएंट को मैनुअल की 12.71 लाख रुपये वही Apex एडिशन वाले वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12.86 लाख रुपये है
वही इसके VX CVT Apex Edition की कीमत 15.25 लाख रुपये रखी है
Honda Elevate SUV का Apex Edition हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
Honda Elevate SUV का Apex Edition हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत










