लॉन्च हुए यामाहा के नए 125cc हाइब्रिड स्कूटर, देखें कीमत और फीचर्स

यामाहा ने ग्राहकों के लिए Fascino 125 Fi Hybrid और RayZR 125 Fi Hybrid मॉडल लॉन्च किए हैं।
नए मॉडल्स में Yamaha की असली हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ Enhanced Power Assist फंक्शन जोड़ा गया है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें SMG और साइलेंट स्टार्ट दिया है जिससे स्टार्ट एकदम स्मूद और साइलेंट हो गया है
साथ ही, इसमें स्टॉप-एंड-स्टार्ट सिस्टम, हाई-टेक TFT डिस्प्ले, नेविगेशन सपोर्ट और Y-Connect ऐप के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गई है।
वही Fascino S में कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ टर्न-बाय-टर्न (TBT) नेविगेशन मिलता है
कंपनी ने इस स्कूटर में सभी वेरिएंट के हिसाब से कलर विकल्प दिया है
वहीं, कंपनी ने इसमें 125cc ब्लू कोर हाइब्रिड, एयर-कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगाया है।
इसकी कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआत 79,340 रुपये से होती है और 1,02,790 रुपये तक जाती है
इस स्कूटर की ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें
More Stories