रॉयल एनफील्ड मेट्योर 350 को मिला बड़ा अपडेट, देखें कीमत और फीचर्स
रॉयल एनफील्ड की नई मेट्योर 350 अब और भी पावरफुल और एडवांस्ड फीचर्स के साथ पेश कर दिया है
कंपनी ने इसे 15 सितंबर 2025 को भारत में लॉन्च किया, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,95,762 रुपये से शुरू होती है
नई रॉयल एनफील्ड मेट्योर 350 को कंपनी ने पूरी तरह से अपग्रेड किया है इसमें कई शानदार फीचर्स जोड़े है
इसमें LED हेडलाइट्स, LED इंडिकेटर्स, ट्रिपर नेविगेशन पॉड, USB टाइप-C फास्ट चार्जिंग पोर्ट, स्लिपर क्लच और एडजस्टेबल लीवर स्टैंडर्ड जैसे कई फीचर्स जोड़े है
इसमें कई कलर विकल्प भी दिया है जो ऑरेंज और ग्रे, मरीन ब्लू और मैट ग्रे, रेट्रो ग्रीन और रेड और ब्लैक क्रोम फिनिश है
नई मेट्योर 350 में 349cc एयर-कूल्ड J-सीरीज इंजन लगा है, जो कि 20.2 bhp की पावर और 27Nm टॉर्क जनरेट करता है
रॉयल एनफील्ड ने मेट्योर 350 के लिए दो नए Genuine Motorcycle Accessories (GMA) किट भी पेश किए हैं
इसमें अर्बन किट में ब्लैक ड्रैग हैंडलबार, लो राइडर सीट, राउंड मिरर्स और स्मोक्ड फ्लाईस्क्रीन भी दिया है
यह किट टूरिंग प्रेमियों के लिए डिज़ाइन की गई है। इसमें टूरिंग सीट, प्रीमियम पैनियर्स, फॉग लाइट्स और डीलक्स फुटपेग्स शामिल हैं