भारत में लॉन्च हुई सिर्फ 3.2 सेकेंड में 100kmph पकड़ने वाली नई BMW S 1000 R, देखें
BMW Motorrad की नई 2025 BMW S 1000 R भारत में लॉन्च हो चुकी है
बात करें इसकी कीमत की तो कंपनी ने इसको 19.90 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है
इस स्ट्रीटफाइटर बाइक में नए डिज़ाइन अपडेट्स के साथ-साथ हाई-परफॉर्मेंस इंजन और बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं
नई BMW S 1000 R में 999cc की लिक्विड-कूल्ड 4-सिलेंडर इंजन दी गई है, जो राइडर्स को जबरदस्त परफॉर्मेंस का अनुभव देती है
यह इंजन 11,000rpm पर 170bhp की पावर और 9,250rpm पर 114Nm टॉर्क उत्पन्न करता है
खास बात यह है कि यह बाइक सिर्फ 3.2 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड इलेक्ट्रॉनिकली लिमिटेड है और 250 kmph तक जा सकती है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें हेडलाइट प्रो, M क्विक एक्शन थ्रॉटल, मल्टीपल राइडिंग मोड्स, ABS प्रो और डायनमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, 6.5-इंच TFT डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स शामिल है
नई BMW S 1000 R का डिज़ाइन बिल्कुल ट्रैक-रेडी स्टाइल का है और इसमें शार्प टैंक एक्सटेंशन्स, एक्सपोज़्ड सबफ्रेम और मस्कुलर फ्यूल टैंक जैसा दिया है
BMW ने इस सुपरबाइक को तीन शानदार पैकेज का विकल्प दिया है जो डायनामिक पैक, कंफर्ट पैक, M स्पोर्ट पैक है
कंपनी ने इसमें तीन कलर विकल्प भी दिया है जो ब्लैकस्टॉर्म मेटालिक, ब्लूफायर/Mugiallo यलो , लाइटव्हाइट यूनी/M मोटोस्पोर्ट है