इस महीनें में भारत में लॉन्च होगी वोल्वो की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, देखें डिटेल्स
वोल्वो अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV EX30 को 1 अगस्त 2025 को भारत में लॉन्च करने जा रही है
वोल्वो EX30 कंपनी की ग्लोबल पोर्टफोलियो की सबसे कॉम्पैक्ट और अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक एसयूवी है
भारत में इस SUV को EX40 और EC40 के बीच पोजिशन किया जाएगा, जिससे यह उन खरीदारों के लिए आदर्श विकल्प बनेगी जो प्रीमियम ब्रांड के तहत किफायती EV खरीदना चाहते हैं
बात करें इसकी कीमत की तो अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन 45 लाख रुपये के आस पास हो सकती है
यह सस्टेनेबल एक्सपीरियंस आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसे खासतौर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए डेवेलप किया गया है
इस कार को सिंगल मोटर और डुअल मोटर वेरिएंट में लॉन्च हो सकती है जो 474 किमी के पास रेंज हो सकती है
EX30 का डिजाइन वोल्वो की फ्यूचरिस्टिक डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित है इसमें सामने की तरफ पतली और शार्प LED हेडलाइट्स, पीछे की तरफ पिक्सल-स्टाइल टेललैंप्स दिया है
यह इलेक्ट्रिक SUV भारतीय EV सेगमेंट में अपनी टक्कर BMW iX1, Hyundai Ioniq 5, Kia EV6 और BYD Sealion 7 जैसी लग्ज़री इलेक्ट्रिक गाड़ियों से लेती है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.3-इंच का वर्टिकल टचस्क्रीन, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, 360-डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे कई फीचर्स से लैस होगी