भारत में विनफास्ट की शानदार एंट्री, इस शहर में खुला पहला शोरूम

VinFast Auto India ने गुजरात के सूरत शहर में अपना पहला एक्सक्लूसिव शोरूम शुरू कर एक नई शुरुआत की है।
VinFast ने अपना पहला शोरूम सूरत के पिपलोड में खोला गया है, जो करीब 3,000 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है
यह सिर्फ एक शोरूम नहीं बल्कि एक इमर्सिव एक्सपीरियंस सेंटर है, जहां ग्राहक गाड़ी को न सिर्फ देख सकते हैं
शोरूम को Chandan Car नाम की प्रतिष्ठित डीलरशिप कंपनी द्वारा प्रमोट किया गया है
VinFast ने इस शोरूम में अपनी दो प्रमुख इलेक्ट्रिक SUVs - VF 6 और VF 7 को शोकेस किया है
"सिर्फ 21,000 रुपये में इस कार को कंपनी की वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप पर जाकर किया जा सकता है प्री-बुक
VinFast का भारत में EV निर्माण का फैसला ‘Make in India’ पहल दे रहा है तमिलनाडु के Thoothukudi में कंपनी अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित कर रही है
भारत को एक ग्लोबल EV मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा
myTVS, RoadGrid और Global Assure के साथ मिलकर भारत में सेल्स और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहे है
More Stories