भारत में लॉन्च हुआ होंडा XL750 ट्रांसलप का अपडेटेड वर्जन , देखे पूरी डिटेल्स
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया ने भारत में अपनी एडवांस्ड बाइक XL750 ट्रांसलप के नए वर्जन की लॉन्चिंग कर दी है
होंडा XL750 ट्रांसलप की एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख रूपये है
ये बाइक जुलाई 2025 से होंडा की प्रीमियम बिगविंग डीलरशिप्स पर मिलने लगेगी
इस बाइक में ड्यूल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और एरोडायनैमिक वाइजर हे जो इसे कूल लुक देता है।
Honda XL750 Transalp में शामिल New Windscreen राइडर को तेज हवा से बचाने में मदद करती है, जिससे लम्बी राइड के दौरान आराम और स्थिरता बनी रहती है।
इसमें 5 राइडिंग मोड्स हैं- स्पोर्ट, स्टैंडर्ड, रेन, ग्रैवल और यूजर जिससे की आप अपनी जरूरत के हिसाब से इंजन पावर, ब्रेकिंग और ट्रैक्शन कंट्रोल सेट कर सकते हैं
होंडा XL750 ट्रांसलप में रोडसिंक एप से फोन कनेक्ट करके नेविगेशन, कॉल्स, मेसेज और म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं
भारत में इस बाइक का मुकाबला Suzuki V-स्टॉर्म 800DE, BMW F-900 GS और KTM 890 Adventure R जैसी बाइको से है
2025 मॉडल में सस्पेंशन की डैंपिंग को अपग्रेड किया गया है, जिससे ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर भी बाइक का संतुलन और नियंत्रण बेहतर बना रहता है