अब और दमदार हुई Ultraviolette F77, मिला ये तगड़ा फीचर्स देखें

भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में धूम मचाने वाली Ultraviolette F77 एक बार फिर चर्चा में है
इस बार इस बाइक में Ballistic+’ मोड और Gen3 पावरट्रेन फर्मवेयर जैसे फीचर्स जोड़े गये है
Ultraviolette ने अपने नए अपडेट में पेश किया है Ballistic+ मोड, जो बाइक को सुपरशार्प और अल्ट्राफास्ट बनाता है
इसका एक्सीलरेशन इतना तेज है कि इसे चलाते समय आपको रेसिंग ट्रैक जैसा फील आएगा
इसे Ultraviolette की खुद की AI Violette A.I. ने डिजाइन किया है और इसमें 8 मिलियन किलोमीटर राइडिंग डेटा का एनालिसिस किया गया है
सबसे बड़ी बात यह है कि Ultraviolette ने यह अपडेट मौजूदा F77 यूज़र्स को फ्री में देने का ऐलान किया है
आपने पहले से F77 खरीदी हुई है, तो आपको यह धमाकेदार Gen3 और Ballistic+ मोड बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज के मिल जाएगा
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें Traction Control System, UVDSC, Multiple Riding Modes, Hill-Hold Assist जैसे फीचर्स शामिल है
Ultraviolette अब 10 यूरोपीय देशों में भी अपने प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट कर रही है
More Stories