सुपरहीरो स्टाइल में एंट्री मार सकता है TVS NTorq 125, देखें

TVS एक बार फिर लेकर आ रहा है अपना धमाकेदार NTorq 125 Super Squad Edition 2025
इस स्कूटर को नए सुपरहीरो थीम्स, यूनिक कलर स्कीम और दमदार परफॉर्मेंस के साथ पेश कर सकता है
TVS पहले भी Marvel यूनिवर्स से प्रेरित स्कूटर्स भारतीय बाजार में पेश कर चुका है। 2020 में लॉन्च हुए पहले Super Squad एडिशन में Iron Man, Captain America और Thor जैसे सुपरहीरोज़ के थीम पर आधारित डिज़ाइनों ने ग्राहकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा किया था।
2025 में TVS एक बार फिर फैंस को खुश करने आ रहा है नए ग्राफिक्स, बेहतर पेंट स्कीम्स और मार्वल थीम के साथ आने वाला है
नई थीम्स जैसे Doctor Strange, Loki या शायद WandaVision की झलक भी देखने को मिल सकती है
इसके इंजन की बात करें तो इसमें 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस होगा और इसका माइलेज 50 km/l के आस पास है
बात अगर इसकी कीमत की करें, तो उम्मीद है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.05 लाख रुपये के आसपास तय की जा सकती है।
हालांकि अभी इसके लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं है लेकिन जल्दी ही ये लॉन्च हो सकता है
More Stories