TVS पहले भी Marvel यूनिवर्स से प्रेरित स्कूटर्स भारतीय बाजार में पेश कर चुका है। 2020 में लॉन्च हुए पहले Super Squad एडिशन में Iron Man, Captain America और Thor जैसे सुपरहीरोज़ के थीम पर आधारित डिज़ाइनों ने ग्राहकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा किया था।