150 किमी रेंज के साथ आने वाला TVS M1-S इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द लॉन्च हो सकता है, जानिए पूरी जानकारी

TVS भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर M1-S लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
TVS भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर M1-S लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
सोशल मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के अनुसार इस स्कूटर को एक बार फूल चार्ज करने पर 150 किमी हो सकता है
कंपनी ने हाल ही में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS M1-S का टीज़र जारी कर दिया है
यह स्कूटर सिंगापुर की EV कंपनी ION Mobility के साथ साझेदारी में तैयार किया गया है
रिपोर्ट्स के अनुसार यह Ion M1-S का रीबैज्ड वर्जन है जिसे सबसे पहले इंडोनेशिया में लॉन्च किया जाएगा
TVS M1-S इलेक्ट्रिक स्कूटर में 12.5 kW का पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है।
यह स्कूटर सिर्फ 3.7 सेकंड में 0 से 50 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकता है वही इसकी टॉप स्पीड 105 किमी/घंटा तक जा सकती है
TVS M1-S में ग्राहकों को 3.5 kWh से 5.5 kWh तक की बैटरी  विकल्प मिलता है जो फूल चार्ज होने में 3 घंटे लग सकता है
इसको सबसे पहले इंडोनेशिया में लॉन्च किया जाएगा भारत में लॉन्च की अभी कोई जानकारी नहीं है
More Stories