Toyota Taisor के विभिन्न वेरिएंट्स की नई कीमतें इस प्रकार हैं – 1.2L NA पेट्रोल मैनुअल मॉडल की कीमत अब 7,76,500 रूपये है, वहीं S Plus MT वेरिएंट (1.2L NA पेट्रोल मैनुअल) की कीमत 9,02,500 रूपये तक पहुंच गई है। इसके अलावा, टॉप वेरिएंट V (1.0L टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक, डुअल टोन) की कीमत अब 13,06,500 रूपये हो गई है