यामाहा के इस धाकड़ स्कूटर मिल रहा है तगड़ा ऑफर, देखें पूरी जानकारी

70वीं एनिवर्सरी के उपलक्ष्य में Yamaha ने RayZR 125 Fi Hybrid के लिए विशेष डिस्काउंट ऑफर पेश किया है
RayZR 125 Fi Hybrid पर चल रहे इस लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत उपभोक्ता 10,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
कंपनी ने इस पर 7,000 रुपये की एक्स-शोरूम छूट और लगभग 10,000 रुपये तक की ऑन-रोड बचत का ऐलान किया है
यह ऑफर पूरे भारत में चुनिंदा डीलरशिप्स पर सीमित समय के लिए लागू किया गया है
यामाहा RayZR 125 Fi Hybrid एक ऐसा स्कूटर है जिसमें पेट्रोल इंजन के साथ स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) टेक्नोलॉजी मिलती है
रेजर 125 का डिजाइन में शार्प लुक, LED हेडलाइट्स और बोल्ड कलर ऑप्शंस इसे एक स्पोर्टी लुक के साथ आती है
इसमें Bluetooth कनेक्टिविटी, डिजिटल मीटर, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ और UBS जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid में 125cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो लगभग 60 kmpl की शानदार माइलेज देने में सक्षम है
70 साल के इस जश्न को खास बनाने के लिए यामाहा ने भारत के ग्राहकों के साथ यह अनोखा ऑफर शेयर किया है