रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 को टक्कर देने आई ये धाकड़ बाइक, देखें पूरी जानकारी

इटली की जानी-मानी मोटरसाइकिल कंपनी Moto Morini ने अपनी नई एडवेंचर बाइक Alltrike 450 से किया अंतरराष्ट्रीय मंच पर पर्दा उठा
यह बाइक सीधे तौर पर Royal Enfield Himalayan 450 और CFMoto 450 MT को टक्कर देने उतरी है
इसकी पहली झलक से ही यह साफ हो गया कि यह बाइक केवल ऑफ-रोडिंग नहीं, बल्कि हाई-परफॉर्मेंस टूरिंग के लिए भी बनी है
Moto Morini ने Alltrhike 450 में 450cc का लिक्विड-कूल्ड ट्विन-सिलेंडर इंजन शामिल किया है, जो 44.2 बीएचपी की ताकत और 42 एनएम का टॉर्क पैदा करता है।
इस एडवेंचर बाइक को खासतौर पर टफ टेरेन्स और लॉन्ग ट्रिप्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है
इसमें 21-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर स्पोक व्हील्स, मजबूत स्टील फ्रेम और KYB सस्पेंशन भी मिलते है
इसमें सेफ्टी के लिए डुअल-चैनल ABS और दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक के साथ आती है
कंपनी ने इसमें 18.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक इसे लॉन्ग-डिस्टेंस राइड शानदार है
बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, नेविगेशन सिस्टम, USB चार्जिंग पोर्ट, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन और शानदार बग-आइड हेडलैम्प्स जैसे कई फीचर्स से लैस है
More Stories