ये है भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली और सबसे सस्ती CNG कारें, देखें

सबसे पहले बात करें ऑल्टो K10 CNG की ये कार देश की सबसे किफायती CNG कार मानी जाती है
इसकी कीमत की बात करें तो ये 5.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और इसका माइलेज 33.85 km/kg तक जाता है
इसके बाद मारुति एस-प्रेसो CNG का नाम आता है जो CNG का एक बेहतरीन विकल्प है
इसमें सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग्स, ABS जैसे फीचर्स दिए है और ये 32.7 km/kg का माइलेज देती है
इसके बाद नाम आता है मारुति वैगनआर CNG का इसकी कीमत 6.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरुआत होती है
इस कार का माइलेज 33.5 km/kg तक देती है और इसमें CNG वैरिएंट में पेट्रोल मोड और CNG मोड दोनों में चलने की सुविधा मिलती है
मारुति सेलेरियो CNG देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली CNG कार में से एक है जो 34.4 km/kg तक का माइलेज देती है
यह भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली CNG कार मानी जाती है इसका पहला फोकस माइलेज है तो Celerio CNG सबसे शानदार ऑप्शन है
Tata Tiago i-CNG अपने मजबूत बिल्ड क्वालिटी और सेफ्टी फीचर्स के लिए जानी जाती है
इस कार की कीमत 6.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और इसका माइलेज 26.5-28 km/kg तक जाता है
More Stories