Tesla Model Y की धमाकेदार एंट्री भारत में – प्रीमियम फीचर्स और चौंकाने वाली कीमत से मचाया तहलका

दुनिया की सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla ने अब भारत में भी दी दस्तक, शुरू किया नया अध्याय
15 जुलाई 2025 को लॉन्च हुई Tesla Model Y SUV ने भारत में EV सेगमेंट में लॉन्च कर दिया है
बात करें इसकी कीमत की तो इसकी कीमत 60 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है
भारत में अभी इस कार को दो वेरिएंट विकल्प में लॉन्च किया है जो Model Y Rear-Wheel Drive और Model Y Long Range RWD है
Tesla Model Y को भारत में CBU फॉर्मेट में इंपोर्ट किया जा रहा है, जिस पर करीब 70% टैक्स लगता है
इस टैक्स के चलते कार की कीमत में सीधा 20–22 लाख रुपये ज्यादा है इन कारों को चीन के शंघाई प्लांट से मंगाई गई हैं
टेस्ला ने मुंबई में अपना पहला ऑफिशियल रिटेल स्टोर भी खोल दिया है और इसकी बुकिंग भी शुरू हो गयी है
भारत में इस कार का मुकाबला BYD, Tata EVs, Mahindra e-SUVs जैसी कारों से होने वाला है
More Stories