टेस्ला मॉडल Y भारत में लॉन्च- देखे प्रीमियम फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस

टेस्ला ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Model Y लॉन्च कर दी है और इसके साथ ही देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट में बड़ी हलचल शुरू हो चुकी है
टेस्ला ने मॉडल Y को भारत में दो वेरिएंट्स . RWD और LR-RWD में उतारा है
एलन मस्क की यह  कंपनी अब भारतीय ग्राहकों को अपनी हाई-टेक टेक्नोलॉजी, दमदार परफॉर्मेंस और लग्ज़री एक्सपीरियंस का स्वाद चखाने जा रही है
टेस्ला मॉडल Y की कीमतें (On-Road)  RWD की 66.07 लाख 500 किमी रेंज के साथ और LR-RWD की 75.61 लाख 622 किमी रेंज के साथ है
Tesla Model Y के दोनों वेरिएंट ultra-fast चार्जिंग सपोर्ट करते हैं, जिससे ये महज 15 मिनट में करीब 80% तक चार्ज हो जाते हैं।
टेस्ला की सबसे चर्चित तकनीक ऑटोपायलट और FSD भी इस कार में मौजूद है, हालांकि भारत में इसे लेकर फिलहाल मंज़ूरी नहीं मिली है।
कार में इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम लगा है, जो खतरा भांपते ही अपने आप कार को रोक देता है।
किसी वाहन के पास आते ही कार खुद अलर्ट हो जाती है और अलार्म सिस्टम ऑन हो जाता है।
इस SUV की परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कार जैसी है। महज़ 6 सेकंड से भी कम में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है।
टेस्ला को स्थानीय उत्पादन शुरू करने के लिए बाजार में बड़ी मांग और सरकारी सहयोग की ज़रूरत होगी।
टेस्ला मॉडल Y लंबी रेंज और हाई परफॉर्मेंस के मामले में सबसे आगे है, लेकिन इसकी कीमत भी अधिक है।
More Stories