टाटा पंच ईवी को मिला नया अपडेट, मिलेंगे ये शानदार बदलाव
टाटा मोटर्स ने अगस्त 2025 में अपनी बेस्ट-सेलिंग इलेक्ट्रिक SUV टाटा पंच ईवी को अपडेट किया है
इस कार के नए फीचर्स की बात करें तो इसमें नए कलर ऑप्शन और अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग फीचर जोड़े हैं
नए कलर ऑप्शंस में इस मॉडल को और प्रीमियम बनाने के लिए इसमें सुपरनोवा कॉपर और प्योर ग्रे जैसे आकर्षक शेड्स शामिल किए गए हैं।
पहले से मौजूद शेड्स के साथ मिलकर अब खरीदारों के पास और ज्यादा पर्सनलाइज़ेशन का विकल्प है
EV खरीदने वालों की सबसे बड़ी चिंता चार्जिंग समय और रेंज को लेकर रहती है, इसी समस्या के समाधान के लिए Punch EV Long Range वेरिएंट में फास्ट-चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।
इस चार्जर से ये सिर्फ 40 मिनट में 10% से 80% तक चार्जिंग और 15 मिनट में 90 KM तक की रेंज तक चार्ज हो सकती है
टाटा पंच ईवी दो बैटरी पैक के साथ आता है जो 25kWh और 35kWh है जो 265 KM और 365 KM तक की रेंज मिलती है
इसकी डिजाइन की बात करें तो इसमें कॉम्पैक्ट SUV लुक के साथ शार्प हेडलैंप्स, नए प्रीमियम कलर्स का ऑप्शन, स्पोर्टी और यूथफुल डिजाइन, मॉडर्न टच के साथ डुअल-टोन फिनिश दिया गया है
वही इसमें सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग्स, ABS और EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स शामिल है