टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया टाटा हैरियर EV, देखें फीचर्स और कीमत
Tata Moters ने स्टाइलिश इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा हैरियर EV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है
Tata Harrier EV अपने प्रीमियम डिजाइन, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स और 600 Km से ज्यादा की दमदार रेंज के साथ बाजार में एंट्री कर चुकी है
इस कार की शुरुआती कीमत 21.49 लाख रूपये से शुरू होकर टॉप वैरिएंट में 27.49 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है
टाटा हैरियर EV में एक क्रांतिकारी 540-डिग्री कैमरा सिस्टम दिया गया है, जो पारंपरिक 360-डिग्री कैमरा से कहीं आगे है
यह फीचर खासकर ऑफ-रोडिंग और खराब रास्तों पर गाड़ी चलाते समय बेहद काम आता है,गड्ढों, पत्थरों या पानी से भरे रास्तों में यह सिस्टम शानदार विजिबिलिटी प्रदान करता है।
टाटा हैरियर EV देश की पहली मास मार्केट EV है जिसमें डुअल मोटर AWD सेटअप दिया गया है
इसके साथ ही "बूस्ट मोड" आता है जो इस SUV को केवल 6.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पर पहुंचा देता है
टाटा हैरियर EV में दिए गए 6 एडवांस टेरेन मोड्स इसे हर तरह की सड़क और ऑफ-रोड परिस्थितियों के लिए पूरी तरह से सक्षम बनाते हैं
यह डिस्प्ले न केवल बड़ा है इससे मनोरंजन, नेविगेशन और वाहन की जानकारी लेना और भी मजेदार हो गया है
जहां ज्यादातर इलेक्ट्रिक गाड़ियां 400 से 500 किलोमीटर के बीच की रेंज ऑफर करती हैं, वहीं टाटा हैरियर EV 600 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज का दावा करती है।