टाटा हैरियर EV को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, 627 KM की जबरदस्त रेंज – जानिए कीमत और फीचर्स

भारतीय न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) ने टाटा हैरियर EV को सेफ्टी के मामले में टॉप रेटिंग दी है
टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे एडवांस और सेफ इलेक्ट्रिक SUV – Tata Harrier EV को लॉन्च करके EV सेगमेंट में हलचल मचा दी ह
627 किलोमीटर तक की रेंज, लग्जरी फीचर्स और सेफ्टी की गारंटी इसे इलेक्ट्रिक गाड़ियों के शौकीनों के लिए बेस्ट चॉइस बनाती है।
टाटा हैरियर EV को सेफ्टी के मामले में एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी स्कोर: 32/32 पॉइंट , चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी स्कोर: 45/49 पॉइंट , फ्रंटल और साइड इंपैक्ट टेस्ट: 16/16 पॉइंट मिलते है
ये आंकड़े बताते हैं कि टाटा हैरियर EV न केवल लग्जरी का अनुभव देती है, बल्कि अपने यात्रियों को पूरी सुरक्षा भी सुनिश्चित करती है
टाटा ने इस EV में 10-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम , ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पैनोरमिक सनरूफ और एंबिएंट लाइटिंग प्रीमियम इन्टीरियर का जबरदस्त तड़का लगाया है  
यह SUV प्रीमियम EV सेगमेंट में एक स्टाइलिश और मॉडर्न चॉइस बनकर सामने आई है
इस इलेक्ट्रिक SUV में दो बैटरी पैक का विकल्प दिया गया है, जिससे ग्राहक अपनी ज़रूरत के हिसाब से चयन कर सकते हैं
टाटा मोटर्स ने EV सेगमेंट में Harrier EV के ज़रिए लग्जरी और परफॉर्मेंस दोनों का शानदार बैलेंस पेश किया है।
More Stories