स्कोडा ने लॉन्च किये काइलाक, स्लाविया और कुशाक का लिमिटेड एडिशन, देखें

स्कोडा ने हाल ही में अपने पॉपुलर मॉडल काइलाक, स्लाविया और कुशाक को लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया है
ये एडिशन भारत में स्कोडा के 25 साल पूरे होने और ग्लोबल स्तर पर 130 साल पूरे होने के जश्न के मौके पर उतारे गए हैं
इनकी कीमत की बात करें तो 11.25 लाख रुपये से शुरू होती है और 19.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाता है
खास बात यह है कि काइलाक लिमिटेड एडिशन सिर्फ 500 यूनिट्स तक ही उपलब्ध होगा
कंपनी ने इसमें “25 Years” स्पेशल बैजिंग, ब्लैक-आउट एलिमेंट्स, प्रीमियम लाइटिंग पैकेज, 360-डिग्री कैमरा, पूडल लैंप्स और अंडरबॉडी लाइट्स दिए है
इस लिमिटेड एडिशन में इंजन सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया गया है इसमें वही भरोसेमंद इंजन ऑप्शन दिए हैं जो स्टैंडर्ड वर्जन में मौजूद हैं
स्कोडा का कहना है कि इन लिमिटेड एडिशन मॉडल्स को ग्राहकों को प्रीमियम और एक्सक्लूसिव अनुभव देना है
More Stories