देखें Komaki Ranger Pro और Pro+ के तगड़े फीचर्स और कीमत

कोमाकी इलेक्ट्रिक ने Komaki Ranger Pro और Ranger Pro+ को हाल ही में लॉन्च किया है
कंपनी ने इस बाइक की कीमत 1,29,999 और 1,39,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है
कंपनी ने ये बाइक उन ग्राहकों के लिए बनाई है जो मजबूत परफॉर्मेंस वाली, रेट्रो लुक वाली और लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक बाइक को देख रहे है
इन दोनों बाइक्स में 4.2 kW Lipo4 बैटरी पैक मिलता है जो लॉन्ग डिस्टेंस ट्रैवलिंग के लिए शानदार विकल्प है
ये बाइक एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 240 किमी तक की रेंज दे सकती है
"इन बाइक्स में लगे 5kW हाई टॉर्क मोटर की बदौलत ये मात्र 5 सेकंड में 0 से अपनी टॉप स्पीड पकड़ लेती हैं।"
इन बाइक्स के फीचर्स की बात करें तो इसमें टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, डुअल डिस्क ब्रेक, आरामदायक बैकरेस्ट वाली सीटें, रियर टेल लैंप गार्ड जैसे फीचर्स मिलते है
साथ ही इसमें फुल-कलर डिजिटल डैशबोर्ड, क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, ब्लूटूथ साउंड सिस्टम और मोबाइल चार्जिंग यूनिट जैसे फीचर्स मिलते है
कोमाकी Ranger Pro और Pro+ को घर पर ही चार्ज किया जा सकता है इसको एक बार फुल चार्ज करने में 5 से 6 घंटे लग सकते है
More Stories