रोल्स-रॉयस की सबसे ताकतवर इलेक्ट्रिक कार भारत में हुई लॉन्च, देखें कीमत और रेंज

रोल्स-रॉयस ने अपनी अब तक की सबसे ताकतवर इलेक्ट्रिक कार Spectre Black Badge को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है
इस कार में पावर, डिजाइन और टेक्नोलॉजी का ऐसा मेल है जो भारतीय ग्राहकों को बेहद आकर्षित करने वाला है।
Spectre Black Badge कार की कीमत 9.5 करोड़ रूपये एक्स-शोरूम है, यानी ऑन-रोड यह 10.5-11 करोड़ रूपये के आसपास पड़ेगी
रोल्स-रॉयस ने इस कार को भारत में अपने प्रीमियम ग्राहकों के लिए चेन्नई और नई दिल्ली में उपलब्ध कराया है
फरवरी 2025 में ग्लोबली लॉन्च होने के बाद, इसे अब भारतीय सड़कों पर उतारा गया है
यह न केवल स्पेक्ट्रे ईवी का हाई-परफॉर्मेंस वर्जन है, बल्कि इसमें ब्रांड का ब्लैक बैज ट्रिम भी शामिल है, जो आमतौर पर रोल्स-रॉयस की सबसे एक्सक्लूसिव रेंज होती है
पावर और परफॉर्मेंस की बात करें तो स्पेक्ट्रे ब्लैक बैज एक दमदार डुअल मोटर सेटअप के साथ आती है जो कुल 659 bhp की पावर और 1,075 Nm का टॉर्क देती है
इतनी जबरदस्त ताकतवर मोटर के साथ ये कार महज 4.1 सेकंड में 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ लेती है
इस EV में 102kWh की बैटरी लगी है जो WLTP के अनुसार 530 किलोमीटर तक की सिंगल चार्ज रेंज देती है
इसमें दिए गए 23-इंच फोर्ज्ड एल्युमिनियम व्हील्स, और नया वेपर वॉयलेट पेंट इसे बेहद रॉयल और बोल्ड लुक देते हैं
इसमें स्टारलाईट हेडलाइनर, बेजल-लेस डिजिटल डिस्प्ले और प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसी खूबियां मिलती हैं जो इसे और भी स्पेशल बनाती हैं
भारत में जहां अभी भी EVs को लेकर जागरूकता धीरे-धीरे बढ़ रही है, वहीं रोल्स-रॉयस ने अपनी सबसे पावरफुल EV को लॉन्च करके EV लक्ज़री सेगमेंट की नई परिभाषा पेश की है
More Stories