Renault Kwid Electric: जबरदस्त रेंज और प्रीमियम फीचर्स के साथ जल्द मचाएगी भारतीय बाजार में तहलका
Renault Kwid EV का डिज़ाइन अब पहले से ज्यादा मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक अपील के साथ पेश किया गया है
कार में कुछ खास डिजाइन Y-शेप्ड सिग्नेचर डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) , फुल-विड्थ एलईडी लाइट स्ट्रिप और बॉडी पर मोटी क्लैडिंग , डोर मोल्डिंग जैसे देखने को मिल सकते हैं
ये डिज़ाइन न केवल इसे इलेक्ट्रिक कारों की भीड़ में अलग बनाता है बल्कि इसे यंग जेनरेशन और सिटी यूज़र्स के लिए भी आकर्षक विकल्प बनाता है
रेनॉल्ट क्विड EV का केबिन में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम , 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे
रेनॉल्ट अपनी इस इलेक्ट्रिक कार में 6-एयरबैग्स , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) रियर पार्किंग कैमरा , सेंसर्स ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है
रेनॉल्ट क्विड EV में 26.8kWh की लिथियम-आयन बैटरी दी जा सकती है, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 225 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज ऑफर कर सकती है।
यह रेंज डेली रूटीन और शहरी उपयोग के लिए पर्याप्त मानी जा रही है
"अनुमान है कि Renault Kwid EV की एक्स-शोरूम कीमत 8 से 10 लाख रुपये के बीच तय की जा सकती है।
क्विड EV के 2025 के अंत अथवा 2026 की शुरुआत में भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है
इसे भारत में Renault-Nissan Alliance के नए EV प्लान के तहत पेश किया जाएगा