वियतनाम की EV कंपनी VinFast Auto India ने भारतीय बाजार में दस्तक देते ही तहलका मचा दिया है। कंपनी ने अपनी दो स्टाइलिश और दमदार इलेक्ट्रिक SUV — VF 6 और VF 7 की बुकिंग केवल 21,000 रुपये में शुरू कर दी है।