सिर्फ 21,000 में करें VinFast VF 6 और VF 7 की प्री-बुकिंग – जानें शानदार फीचर्स और पूरी जानकारी

वियतनाम की EV कंपनी VinFast Auto India ने भारतीय बाजार में दस्तक देते ही तहलका मचा दिया है
कंपनी ने अपनी दो स्टाइलिश और दमदार इलेक्ट्रिक SUV - VF 6 और VF 7 की बुकिंग सिर्फ 21,000 रुपये में शुरू कर दी है
VinFast ने अपनी VF 6 और VF 7 इलेक्ट्रिक SUVs को भारतीय सड़कों की उपभोक्ताओं की जरूरतों के मुताबिक खासतौर पर तैयार किया है
कंपनी तमिलनाडु के Thoothukudi में एक विशाल EV असेंबली प्लांट स्थापित कर रही है
कंपनी देश में 27 शहरों में 32 डीलरशिप खोलने जा रही है जो ग्राहकों को आसानी से ये कार खरीद सकते है
इस लिस्ट में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे, जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, कोलकाता, कोच्चि जैसे कई शहर शामिल है
कंपनी ने चार्जिंग और सर्विस के लिए myTVS, RoadGrid और Global Assure जैसी कम्पनियों से सहयोग लिया है
बात करें इसकी कीमत की तो कंपनी ने अभी इसका खुलासा नही किया है लेकिन जल्दी कीमतों की घोषणा होने वाली है
More Stories