लॉन्च हुआ 159km रेंज वाला दमदार  Ather Rizta S, देखें पूरी डिटेल्स

Ather ने हाल ही में अपनी लाइनअप में नया मॉडल रिज्टा S को पेश किया है जो दमदार फीचर्स से लैस है
रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्कूटर का मुकाबला Ola S1 और Bajaj Chetak से होने वाला है
Ather Rizta S  में 3.7 kWh की बड़ी बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज होने पर 159 किमी की रेंज दे सकती है
Ather Rizta S की डिलीवरी 1 जुलाई 2025 से देशभर में शुरू हो चुकी है, और ग्राहक इसे Ather की सभी अधिकृत डीलरशिप से खरीद सकते हैं
Ather ने Rizta S को एक फैमिली-फ्रेंडली स्कूटर के तौर पर डिजाइन किया है, जिसमें काफी स्पेस और कम्फर्ट का ध्यान रखा गया है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच का DeepView डिस्प्ले, Turn-by-Turn Navigation, AutoHold, FallSafe, Emergency Stop Signal जैसे फीचर्स से लेस है
Rizta S में मिलने वाली 3.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी पर कंपनी 8 साल या 80,000 किमी की वारंटी दे रही है
Ather ने यह भी दावा किया है कि Rizta स्कूटर ने सिर्फ 10 महीनों में 1 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है