भारत में लॉन्च हुआ पावरफुल एडवेंचर स्कूटर Honda X-ADV 750 – देखे फीचर्स

Honda X-ADV 750 कोई आम स्कूटर नहीं है, यह उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो रोजमर्रा की सवारी में भी रोमांच की तलाश करते हैं
इस स्कूटर का 745cc इंजन सिर्फ सड़क पर ही नहीं, बल्कि खड़े पहाड़ों पर भी बिना थमे दौड़ सकता है।
X-ADV 750  की परफॉर्मेंस इसे भारत के सबसे पावरफुल स्कूटर्स में शामिल करती है
Honda X-ADV 750 का डिजाइन एक अलग ही लेवल पर है, सामने आपको ट्विन LED हेडलाइट्स, स्पोर्टी बॉडी आर्मर और रफ एंड टफ अपील देखने को मिलती है
इसके शार्प पैनल्स और मस्कुलर डिजाइन इसे एक प्रीमियम एडवेंचर व्हीकल बनाते हैं
होंडा एक्स-एडीवी 750 की एक्स-शोरूम  कीमत 11.5 लाख  रूपये है
Honda X-ADV 750 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन , Honda Selectable Torque Control (HSTC) और 4 राइडिंग मोड्स – Standard, Rain, Sport, Gravel मिलते है
इस एडवेंचर स्कूटर में डुअल चैनल ABS, दमदार डिस्क ब्रेक्स और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं
Honda X-ADV 750 को भारत में CBU (Completely Built Unit) के रूप में इंपोर्ट किया गया है, इसलिए इसकी कीमत प्रीमियम है
More Stories