भारत में लॉन्च हुई पोर्शे टायकन 4S ब्लैक एडिशन, कीमत 2.07 करोड़ रुपये
जर्मन लग्जरी कार ब्रांड Porsche ने भारत में Porsche Taycan 4S Black Edition लॉन्च कर दिया है
कंपनी ने इस कार की कीमत एक्स-शोरूम कीमत 2.07 करोड़ रुपये रखी है यह कीमत स्टैंडर्ड टायकन 4S से करीब ₹11 लाख ज्यादा है
इसमें कई विजुअल और डिजाइन अपग्रेड्स को शामिल किया गया है जो इसे स्टैंडर्ड वर्जन से ज्यादा एक्सक्लूसिव बनाते हैं
पोर्शे टायकन 4S ब्लैक एडिशन में आपको मिलेगा हाई-ग्लॉस ब्लैक फिनिश, जो इसे एक बोल्ड और डिस्टिंक्टिव लुक देता है
हालांकि यह ब्लैक एडिशन है, लेकिन पोर्शे ने इसे 13 प्रीमियम कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया है
टायकन 4S ब्लैक एडिशन में वही पावरट्रेन मिलता है जो स्टैंडर्ड 4S वेरिएंट में आता है, लेकिन इसकी ब्लैक थीम और लुक इसे अलग पहचान देते हैं
ये कार सिर्फ 3.4 सेकंड में 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है
कंपनी ने इस कार में 105kWh बैटरी पैक दिया है जो एक बार फुल चार्ज में 668Km की रेंज दे सकती है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनोरमिक ग्लास सनरूफ, 14-वे पावर एडजस्टेबल सीट्स, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 710W BOSE 14-स्पीकर साउंड सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा जैसे कई फीचर्स से लैस है