पोर्शे Cayenne EV: एक चार्ज में 1,000km रेंज के साथ लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV का अगला स्तर
पोर्शे Cayenne EV: एक चार्ज में 1,000km रेंज के साथ लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV का अगला स्तर
पोर्शे अपनी नई Cayenne EV के साथ लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया में बड़ा धमाका करने की तैयारी कर रही है
नई Porsche Cayenne EV: पहले से ज्यादा एयरोडायनामिक और मॉडर्न डिजाइन के साथ पेश होगी
इसमें क्लोज्ड ग्रिल डिज़ाइन और एयर कर्टन स्लिट्स के साथ-साथ 20-इंच के एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे
फ्रंट में क्लीन और शार्प लुक , नई डोर पैनल डिजाइन और वाइड और स्लिम LED टेललाइट्स जैसे ये सभी फीचर्स इसे लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में एक प्रीमियम फील देंगे
Porsche Cayenne EV: हाई-एंड टेक्नोलॉजी और लग्जरी फीचर्स का परफेक्ट मिश्रण पेश करेगी
इसकी सबसे खास बात है इसका 1,000km तक का रेंज, जो इसे लंबी दूरी तय करने वालों के लिए बेहतरीन विकल्प बनाएगा
पोर्शे Cayenne EV को भारत में Taycan के ऊपर फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV के तौर पर पेश किया जाएगा
इसकी अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 2 करोड़ रूपये से अधिक हो सकती है।
इस कार का सीधा टक्कर BMW XM और Mercedes-Benz G580 जैसी प्रीमियम SUVs से होगा।