बाजार में लॉन्च हुआ ओला S1 प्रो स्पोर्ट, 320Km रेंज के साथ दमदार फीचर्स
ओला ने अपने फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1 प्रो स्पोर्ट को लॉन्च कर दिया है
इस स्कूटर की सबसे खास बात है इसका अत्याधुनिक ADAS सेफ्टी सिस्टम, डैशकैम फीचर दिया है
ओला ने इसे अपने तमिलनाडु स्थित प्लांट में पेश किया है और इसको 1,49,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है
कंपनी ने इसकी बुकिंग मात्र 999 रुपए में शुरू हो चुकी है और डिलीवरी जनवरी 2026 से होने की संभावना है
यह ओला का नया वेरिएंट S1 सीरीज़ में स्पोर्ट्स परफॉर्मेंस को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिसमें 5.2 kWh का पावरफुल बैटरी पैक शामिल किया गया है।
इस स्कूटर को स्पोर्टी बनाया गया है और इसमें एयरोडायनामिक बॉडीवर्क, कार्बन फाइबर फ्रंट फेंडर और ग्रैब रेल दिया है
ओला S1 प्रो स्पोर्ट 16 kW का अधिकतम पावर आउटपुट और 71 Nm का दमदार टॉर्क प्रदान करता है।
ये स्कूटर सिर्फ 2 सेकंड में 40 km/h की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 152 km/h तक जाती है
इसमें 5.2 kWh का बैटरी पैक लगा है, जो फुल चार्ज होने पर लगभग 320 किलोमीटर की रेंज उपलब्ध कराता है।
यह भारत का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें ADAS तकनीक दी गई है। इसके साथ ही इसमें कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट, एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ट्रैफिक साइन रिकग्निशन जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं।